सासाराम, अक्टूबर 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले प्रशासनिक हलचल जारी है। रोहतास जिले के तीन वरीय पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 102 अधिकारियों को स्थानांतरित किया। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना के साथ अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है कि वे अविलंब अपने नए पद पर योगदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...