लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दुर्गा मंदिर स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार को कावंरिया की मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान रोहतास जिला अंतर्गत तिलौथू थाना क्षेत्र के कोडर गांव निवासी स्व कामदेव मिश्रा के 35 वर्षीय पुत्र सतेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे भगवा वस्त्र में युवक के मुख्य सड़क के किनारे तबीयत खराब होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया था। सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष अमित कुमार पीड़ित को ई-रिक्शा के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डा. शाहिद वसीम ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो पीड़ित को संभवत हार्ट अटैक या मिर्ग...