उत्तरकाशी, नवम्बर 16 -- शिवालिक इंटर कालेज पुरोला के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नें छात्रों ने शानदार प्रस्तुती दी। रवांई,जौनसारी,जौनपुरी, पंजाबी एवं गढ़वाली सांस्कृतिक प्रस्तुती ने पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रविवार को कमल नदी के तट पर खेल मैदान में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रोहडू जाणा मेरी आमिए.., साढ़ी रे पांसाइयों.., ठडों रे ठंडो मेरे पहाड़ की हवा ठंडी.. समेत जौनसारी,जौनपुरी हिमांचली,राजस्थानी गीतों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश लाल ने नन्हें मुन्ने छात्रों की प्रस्तुति पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व पलायन, पर्यावरण पर प्रस्तुत नाटक की सराहना कर शिक्षा के साथ ही रवाई घाटी के संस्कृति व परंपराओं के सरंक्षण का आह्वान कर विद्याल...