मेरठ, दिसम्बर 29 -- रोहटा। विकास खंड रोहटा के रसूलपुर रोहटा गांव में रविवार को जिला पंचायत निधि से सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इस कार्य में लगभग 6 लाख रुपये की लागत आएगी। इस सड़क का प्रस्ताव जून में पास हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से यह शुरू नहीं हो पाया। दो हफ्ते पहले समाजसेवी दुष्यंत रोहटा ने इस निर्माण कार्य को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी से बात की थी। उसके बाद कार्य करने वाली संस्था के ठेकेदार से भी बात की थी। इस मौके पर चौधरी इंद्रपाल सिंह, डॉ. मनोज शर्मा, नसीमुद्दीन सैफी, अजीत फौजी, बिट्टू चौधरी, अरुण, शौकीन, डॉ. सतीश चौधरी, पप्पू, कालू श्योराण, मस्तराम प्रजापति आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...