मेरठ, मई 4 -- रोहटा। थाना क्षेत्र के भदौड़ा गांव के जंगल में एक पेड़ पर युवक का शव लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया। भीड़ जंगल में जुटनी शुरू हो गई। पुलिस ने शव पेड़ से नीचे उतरवाया तथा पहचान कराकर पंचनामा भर मोर्चरी भिजवा दिया। चिंदौड़ी अट्टा गांव निवासी रविन्द्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई बालेन्द्र (35 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश नशे का आदी था। शुक्रवार शाम वह बिना कुछ बताए घर से चला गया था। देर रात तक भी वापिस नहीं लौटा। शनिवार सुबह परिवार को जानकारी मिली कि भदौड़ा गांव के जंगल में कब्रिस्तान के बराबर में किसान ऋषिपाल के खेत में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। परिवार ने वहां पहुंचकर शव की पहचान बालेन्द्र के रूप में की। दोपहर बाद गांव में बालेन्द्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है। रोहटा थाना प्रभारी नीरज बघेल ने...