मेरठ, जून 15 -- रोहटा थाना सभागार में शनिवार को आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक हुई। थानाध्यक्ष नीरज बघेल ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर भंडारों में तेज आवाज में डीजे न बजाने, रात्रि दस बजे के बाद बंद करने सहित कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि जो डीजे संचालक नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर डीजे संचालक रिंकू सैनी, लाला चिंदौड़ी, निशांत, राजेश, नितिन, अंकित शर्मा, अनिल माजरा, अनिल थिरोट, पूठ चौकी इंचार्ज हरिमोहन गौतम, रोहटा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, दरोगा अनुज गिरी, दरोगा अमित कुमार, इंचार्ज गोपाल कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...