पटना, जनवरी 11 -- भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने राज्य सरकार से समस्तीपुर के रोसड़ा अंचल के अंचलाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। रविवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि रोसड़ा के लक्ष्मीपुर बगीचा के कबीर मठ की पांच सौ करोड़ रुपये की जमीन का अंचलाधिकारी ने फर्जी जमाबंदी कायम कर दी है। उन्होंने राज्य सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर फर्जी जमाबंदी को निरस्त करने की मांग की। भाकपा राज्य सचिव ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि लगभग 100 वर्षों से मठ की जमीन पर दखल-कब्जा बरकरार है और लगान आदि जमा होता रहा है। पूरे मामले की जांच कराएं और कार्रवाई करें अन्यथा भाकपा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...