समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- रोसड़ा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। रोसड़ा (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र में कुल 413 मतदान केंद्रों पर 3,36,479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,76,238 पुरुष व 1,60,105 महिला तथा 136 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। ये मतदाता इस बार चुनावी मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। एसडीओ ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। क्षेत्र में 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो मतदान प्रक्रिया की सतत...