समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- रोसड़ा। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के पूर्ववर्ती छात्र व शहर के महादेव मठ मोहल्ला निवासी प्रो. रविंद्र कुमार एवं कामिनी देवी के सुपुत्र साकेत राज ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेंचुरियन यूनिवर्सिटी, ओडिशा द्वारा आयोजित बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट परीक्षा 2025 में विश्वविद्यालय सह राज्य टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि साकेत राज को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए ओडिशा के महामहिम राज्यपाल हरिबाबू कंबपति द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित दीक्षांत समारोह में डबल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। साकेत की इस उपलब्धि से क्षेत्र के शिक्षाप्रेमियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव प्रदीप कुम...