बहराइच, मई 25 -- बहराइच। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच ने बताया कि बारिश को देखते हुए नगर क्षेत्र के अन्तर्गत सभी 41 बड़े नाला व मझोले नालों की प्रतिदिन नियमानुसार रोस्टर के अनुसार सफाई करायी जा रही है। घसियारीपुरा व कानूनगोपुरा उत्तरी के छोटे नालों का पानी जो संघारन मन्दिर के सामने बने बड़े नाले में गिरता है उसकी तल्लीझार सफाई हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...