मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- जनपद में क्रिसमस के पर्व को लेकर मसीही समाज में भारी उत्साह है। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर के सभी प्रमुख चर्च और मिशनरी संस्थान आकर्षक रोशनी से सराबोर हो गए हैं। बुधवार की देर रात शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। क्रिसमस पर्व पर शहर के तीनों चर्च सदर बाजार स्थित सैंट जॉन चर्च, सरवट गेट स्थित मैथोडिस्ट चर्च और सिविल लाइन स्थित कैथोलिक चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ ही, मालवीय चौक स्थित होली एंजेल्स स्कूल को भी बेहद आकर्षक रूप से सजाया गया है, जो राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्कूल परिसर और चर्चों में 'चरनी' सजाई गई है, जिसमें प्रभु यीशु के जन्म के दृश्यों को दर्शाया गया है। देर रात प्रार्थना सभाओं का हुआ दौर ब...