बोकारो, अगस्त 6 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोड़ा वार्ड 4 अंतर्गत टोले के एक छोर पर लगाए गये सोलरयुक्त पेयजल मीनार की लगभग बारह मीटर तार को काटकर चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इससे उक्त स्थल पर अंधेरा सहित मुहल्ले में पेयजल सुविधा बाधित रही। सोमवार को मुहल्ले वालों ने निजी स्तर पर केबल तार खोजकर लाइन को दुरुस्त किया और लाइट व पेयजल सुविधा पुनः बहाल किया। तार चोरी के मामले में वार्ड सदस्य एवं मुहल्ले वालों ने बताया कि जिसने भी यह किया है, छानबीन की जा रही है। पता चलने पर वैसे तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...