लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- हैदराबाद थाना और मोहम्मदी (महेशपुर) वन रेंज के रोशननगर गांव में एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ लगातार आबादी के पास देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। मंगलवार रात बाघिन गांव के मदरसे तक पहुंच गई और एक छुट्टा जानवर को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत और अधिक गहरा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब बाघ इस क्षेत्र में आया हो। पूर्व में भी कई बार बाघ द्वारा पशुओं पर हमले किए जा चुके हैं। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघ के डर से वे खेतों में जाने और मवेशियों के लिए चारा लाने से भी डर रहे हैं। खेती-किसानी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभा...