हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के रोवर्स रेंजर्स की टीम देहरादून के भोपालपानी में निपुण परीक्षा देने के लिए रवाना हो गई है। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। जिसमें रोवर्स और रेंजर्स ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का संकल्प लिया। प्रशिक्षक डॉ. गोविंद सिंह बोरा ने मताधिकार का प्रयोग करने एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया। स्वीप नैनीताल के सदस्य गौरीशंकर कांडपाल आसपास के लोगों और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित को कहा। यहां योगेंद्र नेगी, अनुज सिंह राणा, हेम चंद्र पांडे, देव जोशी, हिमानी, वंदना बिष्ट, दीक्षा जोशी, कविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...