पीलीभीत, जनवरी 31 -- राजकीय महाविद्यालय में पाँच दिवसीय रोवरर्स रेजर्स प्रवेश प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शिविर का शुभारंभ रेजर टीम ने ध्वजारोहण रोहण करके किया। बीसलपुर डिग्री कालेज में चल रहे रोवर्स रेंजर्स शिबिर में रोवर्स रेंजर्स ने सुन्दर व आकर्षक तम्बू व मंकी ब्रिज का निर्माण किया। रोवर्स रेंजर्स ने कम से कम वर्तन में स्वादिष्ट भोजन बनाया। रेंजर की सूरजमुखी टोली ने पाश्ता व चाय, कमल टोली ने कस्टड, रोज टोली ने ब्रेड वाल्स, रोवर टीम ने गाजर का हल्वा, जिराफ टोली ने आलू पराठा, बाघ टोली ने तहेरी आदि भोजन बनाया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डा. विकास प्रधान, डा.अलका मेहरा, डा. चन्दप्रभा गंगवार, डा. सुनील कुमार, डा. रजत गंगवार, डा. महेन्द्रपाल, डा. पवन त्रिवेदी, डा. महेश बाबू एवं रेंजर्स लीडर (रेंजर आयुक्त पीलीभीत) आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...