कोटद्वार, मार्च 2 -- डिग्री कॉलेज कोटद्वार में रोवर्स-रेंजर्स का तीन दिवसीय बिगनर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर रोवर्स और रेंजर्स को मेडल और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन मुख्य प्रशिक्षक शांति रतूड़ी की देखरेख में रोवर्स-रेंजर को प्रशिक्षित किया गया। रेंजर प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी एवं रोवर्स प्रभारी डॉ. जुनीष कुमार ने मंकी ब्रिज निर्माण की तकनीक एवं इसकी उपयोगिता बताई। टीम के सदस्य डॉ. जेसी भट्ट, डॉ. हीरा सिंह ने अनुशासन का महत्व बताया। शिविर की संचालिका डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी ने बिगनर्स कोर्स की आख्या प्रस्तुत की। प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसंतिका कश्यप ने मुख्य प्रशिक्षक शांति रतूड़ी एवं रूपचंद लखेड़ा का आभार जताते हुए रोवर्स-रेंजर टीम की सराहना की। उन्होंने रोवर्स-रेंजर को प्रमाणपत्र व...