प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- रानीगंज, संवाददाता। स्वामी करपात्रीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को रोवर रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स का उद्देश्य मानव सेवा, राष्ट्र सेवा तथा प्रकृति की सेवा है। प्रशिक्षक संजीव कुमार शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) एवं शीला देवी प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. कंचन, डॉ. गंगाराम वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नीलिमा सिन्हा, डॉ. शालिनी और रेंजर प्रभारी डॉ. ज्योति शुक्ला आदि उपस्थित रहे। संचालन रोवर प्रभारी डॉ. संदीप वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...