लखीमपुरखीरी, अप्रैल 14 -- गोला गोकर्णनाथ। केन ग्रोअर्स नेहरू पीजी कालेज में स्काउट एण्ड गाइड द्वारा संचालित प्रवेश एवं निपुण कार्यक्रम का समापन हो गया। महाविद्यालय के नेहरू सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत रोवर्स एवं रेंजर्स ने स्काउट- गाइड गीत गाकर की गई। संजीता शर्मा ने रोवर्स को सात टोलियों में विभाजित कर मध्य मेंहदी, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। रोवर्स एवं रेजर्स को तंबू बनाने, विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। वीरांगना टोली का नेतृत्व पारूल, रानी लक्ष्मीबाई टोली का नेतृत्व मुस्कान सिंह, रजिया सुल्तान टोली का नेतृत्व सानिका खान, जीजाबाई टोली का नेतृत्व लक्ष्मी देवी, इंदिरागांधी टोली का नेतृत्व अर्पिता सक्सेना, सरोजनी नायडू टोली का नेतृत्व नीशू वर्मा और चन्द्रशेखर आजाद टोली का नेतृत्व सचिन ने किया। ...