मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के स्नातक सत्र 2020-23 के कई छात्र अपना रोल नंबर सुधार के लिए परेशान हैं। बिहार छात्र संघ के विवि अध्यक्ष तैयब खान ने बताया कि वर्ष 2020-23 में पहले छात्रों का अल्फाबेट के हिसाब से रोल नंबर जारी किया गया था। बाद में उसे न्यूमेरिक कर दिया गया। इस कारण कई छात्रों का रोल नंबर गड़बड़ हो गया। अब छात्र रोल नंबर सुधार के लिए विवि के यूएमआईएस से लेकर एडमिट कार्ड सेक्शन तक घूम रहे हैं। बताया कि इसको लेकर छात्र संघ ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने मुलाकात की। उन्होंने मामले को परीक्षा बोर्ड में लेकर जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...