रामगढ़, जनवरी 31 -- रामगढ़। शहर प्रतिनिधि बाजारटांड़ स्थित शनिचरा बाजार में रोलेक्स सर्कस सह मेला का शुभारंभ शुक्रवार को संध्या 4:45 में होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार उपस्थित रहेंगे। दोनों अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। आयोजकों ने बताया कि एक माह तक मेला लगाने की अनुमति मिली है। इस दौरान सर्कस के साथ मेला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...