लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- महिला क्लब समिति ने धूमधाम से हरियाली तीज मनाई। महिलाओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें रोली वर्मा को तीज क्वीन का खिताब मिला। द्वितीय स्थान पर निर्मला अग्रवाल और तृतीय स्थान पर मीना जायसवाल रहीं। प्रतिभागियों ने 16 श्रृंगार करके नृत्य प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने निर्णायकों के सवालों के उत्तर दिए वहीं पकवान भी बनाए। पूनम आगा, अर्चना गुप्ता व नूपुर महेन्द्रा निर्णायक रहीं। जिन सदस्यों का जन्मदिन था उनका जन्मदिन घेवर केक काटकर मनाया गया। आशा दीक्षित, साधिका कपूर, रजनी टंडन, मीना जायसवाल और मधुरिमा रहीं। सदस्यों ने झूले का भी आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...