लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ। पीजीआई कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को कक्षा-एक में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए विद्या प्रवेश उत्सव मनाया गया। बच्चों को रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। कक्षा अध्यापिका नौशीन सिद्दीकी के नेतृत्व में बच्चों ने स्वयं का परिचय दिया। दाखिला लेने वाले सभी 34 छात्र-छात्राएं विद्यालय की गतिविधियों से रूबरू हुए। शिक्षिकाओं ने बच्चों को रोज स्कूल आने के लिये प्रोत्साहित किया और मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...