हजारीबाग, जून 20 -- हजारीबाग। सदर प्रखंड अंतर्गत रोला मोड़ से सरौनी तथा मरहेता मोड़ से पौता बस्ती तक की सड़क दशकों से उपेक्षा और दुर्दशा की प्रतीक बनी हुई थी। यह स्थिति तब बदली जब कांग्रेस पार्टी के सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं नगर निगम प्रभारी मुन्ना सिंह ने इस विषय को गंभीरता से उठाया। 23 मई को इंदरपुरी स्थित ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय में उन्होंने मंत्री दीपिका पांडे सिंह के नाम इस मार्ग की स्थिति पर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने ज्ञापन में मंत्री से इस सड़क की दुर्दशा का न केवल वस्तुनिष्ठ वर्णन किया, बल्कि इसे जन-स्वास्थ्य, शिक्षा और आवागमन से सीधे जुड़ा मानवीय संकट बताया। वहीं मंत्री ने इस ज्ञापन को गंभीरता से लिया और शीघ्र संज्ञान में लेते हुए विभागीय स्तर पर सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...