चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- चक्रधरपुर। टोकलो थाना क्षेत्र के रोलाडीह गांव में मंगलवार दोपहर वज्रपात से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रोलाडीह निवासी पोरेश चंद्र महतो की 45 वर्षीय पत्नी चंचला महतो तथा गांव की अन्य दो-तीन महिलाएं खेत में बनी झोपड़ी में खड़ी थीं। इस दौरान दोपहर में अचानक वज्रपात हुआ, जिससे चंचला महतो जमीन पर गिर गईं, जबकि साथ खड़ी अन्य महिलाओं को कुछ नहीं हुआ। आनन-फानन में ग्रामीणों ने महिला चंचला महतो को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में गांव के पंडित महतो ने बताया कि तीन-चार महिलाएं बारिश होने के कारण गांव के खेत में बने एक झोपड़ी में खड़ी थी। इस दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में चंचला महतो आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...