नोएडा, सितम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में दो दिवसीय ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। जिला रोलर स्केटिंग संघ के आयोजन समिति के सदस्य अनुज रावल ने बताया कि चैंपियनशिप में लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की टीम ओवरऑल विजेता बनी। राय स्पोर्ट्स अकादमी नोएडा की टीम दूसरे और लियोंज स्पोर्ट्स क्लब गाजियाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी दी। प्रतियोगिता में दिल्ली, आगरा, मेरठ सहित कई अन्य जिलों के स्कूलों के 582 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...