फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- कमालगंज, संवाददाता। घर जाते समय रोलर से बाइक टकरा गयी इससे एक ग्रामीण की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की टीम जांच को पहुंची। राजेपुर सरायमेदा गांव निवासी 45 वर्षीय सलाम हुसैन मुंबई में रहते थे। रविवार को वह अपने परिवार समेत गांव आए हुए थे। सोमवार को अपने भाई भूरा के साथ जहांगीरपुर गांव में रिश्तेदारी में गए हुए थे। राजेपुर टप्पा मंडल के निकट सड़क पर खड़े रोलर से बाइक टकरा गयी इसमें सलाम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां रात में घायल ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी।इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से पुत्र, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

हिं...