बरेली, मई 26 -- लखनऊ हाईवे पर रविवार दोपहर सिमरा गांव के सामने एक रोलर के पीछे बाइक सवार घुस गए। पुलिस ने बताया कि मेरठ के यासीन असीलपुर के अमन बाइक से सीतापुर जा रहे थे। उसकी मोटरसाइकिल रोलर के पीछे से घुस गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरेली एम्बुलेंस ने इलाज के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को बरेली अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...