कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी के भगवतपुर मोड़ के समीप फोरलेन निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर ने बैक करते समय बाइक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार सत्यप्रकाश मिश्रा निवासी कपूरपुर, कनैली को गंभीर चोटें आई। जबकि हादसे में उसकी पत्नी व बेटा छिटक कर गिरने से बच गए। घायल को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में लोगों ने रोड रोलर के चालक को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया है। लोगों का कहना है कि वह काफी दूर से रोलर को बैक करते हुए आ रहा था। चिल्लाने के बावजूद उसने रोलर को रोका नहीं, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...