रामगढ़, मार्च 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के रोयांग गांव में बुधवार को पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। रबोध पंचायत के पूर्व उपमुखिया धनेश्वर महतो और वार्ड सदस्य गुलचंद महतो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद गुलचंद महतो ने बताया पूर्व विधायक मद से रोयांग के दीलिप महतो के घर से दिनू महतो के घर तक 1 लाख 99 हजार रुपए की लागत से 210 फीट पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर रतन महतो, चुरण महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...