हरिद्वार, जून 20 -- देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने रोम में आयोजित सेकंड पार्लियामेंटरी कॉन्फ्रेंस ऑन इंटरफेथ डायलॉग में हिंदू धर्म के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। यह सम्मेलन इटैलियन पार्लियामेंट, इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन और रिलिजंस फॉर पीस की ओर से आयोजित किया गया। इसमें 120 से अधिक देशों के राष्ट्रपति, सांसद, मंत्री और धार्मिक प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन का विषय भविष्य के लिए विश्वास को सशक्त बनाना और आशा को अपनाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...