रिषिकेष, सितम्बर 23 -- कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में फिर से राफ्टिंग शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की तकनीकी समिति बुधवार को निरीक्षण करेगी। राफ्ट के माध्यम से मरीन ड्राइव से खारास्रोत तक गंगा में निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ के साथ ही गाइड भी शामिल होंगे। उम्मीद है कि 28 सितंबर से गंगा में रंग-बिरंगी राफ्ट दौड़ती नजर आएंगी। मानसून की शुरूआत के साथ ही गंगा में राफ्टिंग पर भी ब्रेक लगा हुआ है। अमूमन सितंबर के तीसरे सप्ताह में राफ्टिंग को शुरू कर दिया जाता है। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 24 सितंबर से ही राफ्टिंग की इजाजत सर्वे के बाद थी। अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के चलते सर्वे तकनीकी समिति नहीं कर पाई। अब पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें यह तय हुआ कि 24 सितंबर को गं...