पाकुड़, जनवरी 21 -- रोमांचक मैच में फरक्का ने दर्ज की जीत हिरणपुर, एक संवाददाता। बाजार स्थित स्टेडियम में आयोजित हिरणपुर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुकाबला मंगलवार को फरक्का और दुर्गापुर टीम के बीच खेला गया। फरक्का की टीम ने दुर्गापुर को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुर्गापुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 243 रन बनाए। दुर्गापुर टीम की ओर से फहीम खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरक्का की टीम के सलामी बल्लेबाज रबादा और मासूम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों ने 77-77 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जोनी ने भी 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रबादा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ग...