वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार शाम प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल वाराणसी मंडल और आगरा मंडल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मेजबान वाराणसी ने टाईब्रेकर में 5-3 से जीत दर्ज की। मुकाबले में वाराणसी ने तेज शुरुआत की। आगरा की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके। खेल के 14वें मिनट में आगरा की साक्षी ने गोल किया। वाराणसी की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी से टकराकर लौटी गेंद पर जोरदार किक मारकर गोल कर आगरा को 1-0 की शानदार बढ़त दिलाई। खेल के 44वें मिनट में वाराणसी को उस समय सफलता मिली, जब शालिनी वर्मा ने गोल दागा और स्कोर 1-1 हुआ। इस तरह अंतिम सीटी बजने तक स्कोर 1-1 रहा। इसके बाद निर्णय के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। वाराणसी ने टाई ब्रेकर में 4-2 से ...