चाईबासा, दिसम्बर 5 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू हुए एसआर रूंगटा ए-डिवीजन लीग का आयोजन किया गया। खेले गए पहले मैच में गत वर्ष की विजेता टीम लार्सन क्लब चाईबासा ने एक नजदीकी मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को मात्र पांच रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लार्सन क्लब चाईबासा की टीम 31.2 ओवर में 172 रन बनाकर आल आउट हो गई। लार्सन क्लब की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षत पटेल ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में ललित शुक्ला ने 27 रन, तौसिफ अहमद ने 20 रन, जन्मजय सिंह यादव एवं देवांश शुक्ला ने 19-19 रन तथा फैजानुल रहमान ने नाबाद 18 रनों का यो...