दरभंगा, मार्च 10 -- दरभंगा। तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को मेजबान दरभंगा ने रोमांचक मुकाबले में गया को 36-34 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। वहीं, पटना ने मधुबनी की टीम को एकतरफा मुकाबले में 36-13 से हरा दिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए राज्य ऑफिशियल के रूप में जयशंकर चौधरी एवं अरुण कुमार यहां मौजूद हैं। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बिहार के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन होगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इससे पूर्व बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, दरभंगा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उप महापौर नाजिया हसन ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दरभंगा कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह न...