भागलपुर, मई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्कूली छात्र रोबोट बनाएंगे, डिजाइन थिंकिंग के बारे में भी जानेंगे। छात्र अब न सिर्फ डिजाइन थिंकिंग की शिक्षा लेंगे, बल्कि आम लोगों की जरूरतों को समझकर उसके अनुसार उत्पाद तैयार करने की विधि जानेंगे। इस दिशा में उन्हें सक्षम बनाने के लिए स्टेम (एसटीईएम) शिक्षा पद्धति के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से तैयारी की गई है। दरअसल, स्कूली छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स आधारित वैज्ञानिक पद्धति की स्टेम शिक्षा दिये जाने की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है। इसमें छात्रों को इन विषयों के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी। इसको लेकर पटना में 12 और 13 सितंबर को नेशनल टीचर्स कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीबीएसई बोर्ड के...