नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- चीन में राष्ट्रीय खेलों में रोबाट खिलाड़ियों को मेडल पहनाने के लिए लेकर आए तो उद्घाटन समारोह में कुवाओ नाम का एक ह्यूमनॉइड रोबोट टॉर्च (मशाल) लेकर दौड़ा। यही नहीं कुछ डॉग रोबोट तो खिलाड़ियों को भाले भी पहुंचा रहे हैं। रोबोट के इन कामों ने लोगों का दिल जीता और खेलों में रोबोट के शामिल होने शुरुआत भी कर दी। चीन की तकनीकी टीम कहती है कि इतने बड़े इवेंट में रोबोट चलाने से तकनीक को असली दुनिया में टेस्ट करने का मौका मिलता है। खूब सुधार होते हैं और काम तेज होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...