सुपौल, जून 5 -- सुपौल, वरीय संवाददाता अब रोबोट वेल्डिंग करेगा और बिजली कनेक्शन भी सुधारेगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में छात्रों को तीन महीने का शॉर्ट टर्म कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। दरअसल, सुपौल समेत बिहार के सभी 149 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत विकसित किया जाना है। इस क्रम में पहले चरण में वीमेंस आईटीआई सुपौल और त्रिवेणीगंज आईटीआई में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब दूसरे चरण के तहत जिले के पांच में से बाकी तीन सुपौल, वीरपुर और निर्मली आईटीआई में इस शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की जानी है। संभावित है कि अगस्त से सुपौल के आईटीआई में यह प्रशिक्षण मिलना शुरू जाएगा। इस कोर्स का लाभ आईटीआई के छात्रों को ही मिलेगा। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कुशल कामगार निर्...