गंगापार, नवम्बर 19 -- भड़ेवरा बाजार स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, धरवारा के कक्षा नौ के छात्र सोम चौरसिया ने मानव रहित 'रोबोटिक फायर ब्रिगेड' तैयार कर नवाचार की मिसाल पेश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत मिशन के तहत स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में उपलब्ध कराए गए संसाधनों से छात्र ने यह मॉडल तैयार किया है। रोबोट आग लगने की स्थिति में बिना जनहानि जोखिम के तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सक्षम है। प्रधानाचार्य डॉ. संतोष शुक्ला ने सोम को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे अनुसंधान विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश की प्रगति को नई दिशा देंगे। उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...