आगरा, नवम्बर 13 -- शाहगंज स्थित एसपी हॉस्पिटल में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विभांशु जैन ने रोबोटिक तकनीक से 78 वर्षीय मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया। यह अस्पताल में इस प्रकार की पहली सर्जरी है। इस उपलब्धि में एनेस्थेटिस्ट डॉ. गौरव चंदेला और अनुभवी ओटी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डायरेक्टर मयंक शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी में कम चीरा, कम रक्तस्राव और तेज़ रिकवरी के साथ सटीक परिणाम मिलते हैं। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। अब अपने पैरों पर चलने में सक्षम है। हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी विशेषज्ञों, 24x7 सेवाओं, कैशलेस इलाज और आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक के निशुल्क उपचार के लिए जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...