आगरा, जून 27 -- आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के छात्रों ने सिलेक्टिव कंप्लायंस असेंबली रोबोट आर्म(स्कारा) और लेजर के माध्यम से एक यूजर फ्रेंडली मशीन बनाई है। यह प्रोजेक्ट खासकर छात्रों व छोटे उद्योगों पर केंद्रित है। इस रोबोटिक ऑर्म्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार की थ्रीडी डिजाइन की जा सकेंगी। संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रो. बीके सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग को इस शोध कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान हमेशा इस प्रकार के शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि अब उपयोगकर्ताओं के लिए लेजर उत्कीर्णन करना आसान होने जा रहा है। स्कारा रोबोट आर्म चार डिग्री ‑ऑफ़ ‑फ्रीडम के साथ तेज और सपाट गति प्रदान करता है, जो उत्कीर्णन के लिए उपयुक्त है। यह लेजर मॉड्यूल पीडब्ल्यूएम द्वारा नियंत्रित ...