नोएडा, जुलाई 16 -- ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी 2 स्थित सर्वोदय अस्पताल ने घुटने के प्रत्यारोपण के लिए रोबोटिक सिस्टम (मिसो) लांच किया है। यह उन्नत तकनीक इलाज को ज्यादा सटीक और आसान बनाती है। सुविधा से जोड़ों के दर्द और चलने-फिरने में दिक्कत झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। ऑर्थोपेडिक्स व रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के डॉ. अंचित उप्पल ने बताया भारत में जोड़ प्रत्यारोपण की मांग तेजी से बढ़ रही है। हाल की रिपोर्टों के अनुसार हर साल इसमें 20-25% की वृद्धि हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...