प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 में विलंब और अत्याधिक भीड़ कारण पूरा न हो सकने वाला रोपवे का प्रोजेक्ट अब जल्द शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट का मॉडल तैयार हो चुका है। इसे प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में रखा गया है। परेड मैदान पर लाल काली सड़क के बीच वाले मैदान से यह शुरू होगा और अरैल में त्रिपेणी पुष्प के ठीक उतारा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नामित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई नेशनल हाई वे लॉजिस्टि मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी ने इसका टेंडर निकाला था। अब राजस्थान की कंपनी रवि इंफ्रा बिल्ट को इसका काम दिया गया है। 210 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का 60 फीसदी हिस्सा सार्वजनिक उपक्रम वहन करेगा और शेष 40 फीसदी हिस्सा रवि इंफ्रा बिल्ट को वहन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...