हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत सड़क पर अपने परिजनों से बिछड़ गई पांच साल की एक मासूम को उसके परिजनों से मिलवाया। हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 अभियान संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम बुलंदशहर रोड स्थित पडाव पर गश्त कर रही थी। तभी पांच साल की एक मासूम बच्ची रोते-बिलखते हुए मिली। जिसके बाद महिला पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया। बच्ची ने बताया कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गई है। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके परिजनों को खोजा और बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...