फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- फतेहपुर। बहुप्रतिक्षित गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग का चौड़ीकरण सहित सुद्रढ़ीकरण का काम पूरा करवाया जा चुका है। जिसके बाद अब रोड सेफ्टी से सम्बंधित संकेतक व बोर्ड लगवाए जाने का काम कराया जाएगा। जिसके अनुबंध गठन की प्रक्रिया प्रांतीय खंड द्वारा शुरू की जा चुकी है। काम पूरा होने के बाद करीब छह माह में मार्ग को शुरू किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। 33.775 किमी के गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते यहां से आवागमन करने के दौरान राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वहीं इस मार्ग पर पड़ने वाले करीब दो सैकड़ा से अधिक छोटे व बड़े गांव के ग्रामीण भी विकास से कोसो दूर थे। लेकिन अब मार्ग का निर्माण होने के बाद क्षेत्र के विकास को जहां पंख लग सकेंगे वहीं राहगीरों को आवागमन में भी सुविधाएं मिल सकेंगी। हालांकि इसके...