दरभंगा, नवम्बर 5 -- लहेरियासराय। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मंगलवार को रोड शो के दौरान एक व्यक्ति के गले से सोना की चेन गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज के रहने वाले विनोद कुमार सहनी ने लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि रोड शो के दौरान नाका छह स्थित एक होटल के पास खड़ा था। उसी समय कुछ लड़कों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया। इसी दौरान उनकी सोने की चेन काट ली गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...