गया, नवम्बर 9 -- बुलियन एसोसिएशन ने भाजपा के रोड शो का स्वागत किया। रविवार को चौक सराफा बाजार में भाजपा के रोड शो का सराफा बाजार के करीब पांच सौ सदस्यों ने फूल -मालाओं से स्वागत किया और अपना समर्थन देने का ऐलान किया। बुलियन एसो. के अध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल, सचिव संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, उपसचिव जितेंद्र कुमार, सुरेश पाटिल, गोपाल प्रसाद बरनवाल, उमाशंकर प्रसाद व विनोद कुमार बरनवाल ने स्वागत किया। सभी वैश्य समाज स्वर्णकार समाज, बरनवाल समाज, रौनियार समाज व हलवाई समाज सहित अन्य समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...