सासाराम, नवम्बर 9 -- शिवसागर। प्रखंड क्षेत्र के कोनार,डुमरी व सिल्लारी में रोड-शो कर जनसुराज प्रत्याशी रितेश रंजन पांडेय को वोट देने की अपील की गई। रोड शो कोनार के चंदनपुरा स्थित पार्टी के कार्यालय से प्रारंभ होकर तोरना,तोरनी, केकढ़हा,चमरहां, प्रयागपुर, बरैला होते हुए पार्टी कार्यालय शिवसागर स्टेशन पहुंची। इसके बाद सहुआ,परसडीहा, सिल्लारी होते हुए ठोरसन जाकर समाप्त हुई। अभिनेत्री पल्लवी सिंह, तान्या सिंह, सिंगर चंदन नंदन,आरआर पंकज,अखिलेश कश्यप, अनुप गुप्ता आदि ने रोड-शो कर वोट देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...