अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका के बसखारी मार्ग पर सड़क के किनारे स्थायी जनरेटर रख कर एक रेस्टोरेंट संचालक ने अतिक्रमण कर लिया है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इसे देख कर भी नजरंदाज कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पूर्व नगर में शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया गया था। इस अभियान का उद्देश्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना था ताकि जल निकासी व सड़कों पर जाम की समस्या न हो सके। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा मनमानी तरीके से रोड के किनारे मिट्टी पटवा कर जनरेटर रख अतिक्रमण किया गया है। इससे बगल से गुजरने वाले लिंक मार्ग भी जलभराव की चपेट आ गया है। अतिक्रमण के चलते बारिश को पानी नहीं निकल पा रहा है। कालोनी में आने जाने वालों को कीचड़ व जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...