शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो- 70 मिश्रीपुर चौराहे पर रोड में गढ्ढे होने से बारिश में पलटा ई-रिक्शा ददरौल, संवाददाता। हरदोई बाईपास से पुत्तू लाल की ओर जाने वाले रोड के मिश्रीपुर चौराहे पर रोड में गढ्ढे होने से बारिश का पानी भर गया, जिसमें रविवार शाम ई-रिक्शा पलट गया। श्रावण मास को देखते हुए कांवड़ियों की यात्रा भी इस रोड से होकर ही गुजरती है। इस रोड पर कई फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं और उनका कीमती सामान भी गंदे पानी में गिरकर खराब हो जाता है। ददरौल विधायक ने भी लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर रोड की मरम्मत कराए जाने के लिए पत्र भेजा है लेकिन अभी तक रोड पर कोई भी काम शुरू नहीं हो पाया है। स्कूली बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को टूटे रोड की वजह से खतरा बना हुआ है। नाला बना होने के बावजूद रोड पर पानी भ...